For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छोटे-छोटे प्रयासों से कर सकते हैं देश सेवा : लेफ्टिनेंट भूपेश

10:41 AM Apr 28, 2025 IST
छोटे छोटे प्रयासों से कर सकते हैं देश सेवा   लेफ्टिनेंट भूपेश
रोहतक के जाट कॉलेज में लेफ्टिनेंट जनरल भूपेश गोयल का स्वागत करते संस्था के प्रधान गुलाब सिंह व प्राचार्या डॉ. शबनम राठी। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 27 अप्रैल (हप्र)
अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में शनिवार को ‘छोटी-छोटी पहल से बने देश सेवक’ को लेकर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
जाट कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी लेफ्टिनेंट जनरल भूपेश के गोयल एवीएसएम, वीएसएम मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज में पहुंचने पर जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना और कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। लेफ्टिनेंट जनरल भूपेश के गोयल ने कॉलेज के लिए 51 हजार रुपए का चेक प्राचार्या को सौंपा।
गोयल ने विद्यार्थियों से राष्ट्र के प्रहरी बनने का आह्वान करते हुए कहा कि देश प्रेम के तौर पर आप ईमानदारी, वफादारी, अनुशासन और नियमित तौर पर छोटे-छोटे कार्य कर सकते हो। आप छोटे-छोटे प्रयासों से देश के सेवक के तौर पर बड़ा काम कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने सेनाओं से जुड़े कई अनुभवों को भी साझा किया। जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने कहा कि भारतीय सेनाएं बड़ी सक्षम हैं, जिनकी बदौलत हम अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं। कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने कहा कि अगर सिविल में भी सेनाओं वाला अनुशासन और ईमानदारी आ जाए तो हमारा देश ओर ज्यादा मजबूत होगा।
मौके पर एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. विवेक दांगी, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. संजीत, डॉ. शीशपाल राठी, डॉ. मोनिका सहित एनसीसी, वाईआरसी के अलावा एनएसएस वाॅलिंटियर्स भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement