For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हम राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं : ममता

06:49 AM May 17, 2024 IST
हम राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं   ममता
Advertisement

तमलुक, 16 मई (एजेंसी)
सत्ता में आने पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बाहर से समर्थन देने की घोषणा के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी गठजोड़ का हिस्सा है और आगे भी रहेगी। तमलुक में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में माकपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन में नहीं है। ‘कुछ लोगों ने कल के मेरे बयान को गलत समझा है...अखिल भारतीय स्तर पर, मैं पूरी तरह से इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं। इंडिया गठबंधन का मैंने सुझाव दिया था। हम राष्ट्रीय स्तर पर साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे।’ बनर्जी ने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल माकपा और कांग्रेस दोनों की पश्चिम  बंगाल इकाइयां ने हाथ मिला लिया है और राज्य में भाजपा की मदद
कर रही हैं।

ममता ‘अवसरवादी’ : अधीर

Advertisement

कोलकाता : कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पक्ष में बनते माहौल और राष्ट्रीय राजनीति में प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए इसका समर्थन कर रही हैं। चौधरी ने कहा कि ममता ‘अवसरवादी राजनेता’ हैं। उन्होंने बदलते हालात को भांपकर अपना रुख बदल लिया है। कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन बढ़त ले रहा है और सरकार बनाने के करीब है। यही कारण है कि एक चतुर और अवसरवादी नेता के रूप में ममता बनर्जी ने पहले ही अपना समर्थन देने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा, ‘ममता ने विश्वसनीयता खो दी है। उन्हें अहसास हो गया है कि  वह राष्ट्रीय राजनीति में अलग-थलग पड़ रही हैं। यह राष्ट्रीय राजनीति में खुद को प्रासंगिक बनाए रखने का तरीका है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×