मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हम इतने कमजोर नहीं, कोई बाहरी शक्ति हमें कुचल सके

10:22 AM May 12, 2024 IST
करनाल में शनिवार को गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते मराठा वीरेंद्र वर्मा। -हप्र

करनाल, 11 मई (हप्र)
एनसीपी (शरद पवार) इनेलो के सांझे उम्मीदवार मराठा वीरेंद्र वर्मा ने शनिवार को गांव संडीर से शुरू कर कई गांवों में प्रचार किया।  प्रचार शुरू करने से पहले मानव सेवा संघ में सर्वहित पार्टी के रणवीर राणा के नेतृत्व में दिव्यांगों ने मराठा वीरेंन्द्र वर्मा का समर्थन किया।  इस अवसर पर मराठा वीरेंन्द्र वर्मा ने कहा कि खट्टर साहब ने मुख्यमंत्री रहते हुए हरियाणा को हिंसा की आग में धकेला और ऐसा कोई वर्ग नहीं चाहे वह किसान हो जवान हो, कर्मचारी हो, सरपंच हो, या आंगनवाड़ी महिला वर्कर हो सब पर बेरहमी से लाठियां न बरसाई हों।  उन्होंने हमारे भाईचारे व ग्रामीण कृषि संस्कृति को नष्ट करने की चेष्टा की है, परन्तु हम इतने कमजोर नहीं है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति या शक्ति हमें कुचल सके। हम सभी मिलकर इन भाजपा के सत्ता के नशे में मदहोश व उसके मैच फिक्सिंग साथी को वोट की चोट देकर करनाल लोकसभा क्षेत्र से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। इस अवसर पर उनके साथ हलकाध्यक्ष कुलवंत सिंह संधू इनेलो, कंवर सिंह बुटाना इनेलो, सोनिका गिल इनेलो, बलवान बाल्मीकि इनेलो, रिशीपाल पांचाल प्रदेश महासचिव एनसीपी, कृष्ण लाल मराठा प्रदेश महासचिव एनसीपी, रामकुमार वर्मा मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement