स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए बना रहे योजनाएं : आरती राव
अटेली, 11 दिसंबर (निस)
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बुधवार को अटेली पावर हाउस के सामने जन समस्याओं को सुना। मंत्री ने सुबह 10:20 बजे पहुंचकर चार घंटे तक 263 से अधिक समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को सौंपकर उनका समाधान कराया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।
जन समस्याओं को सुनने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कार्यालय के सामने टोकन जारी किए गए थे। कैबिनेट मंत्री आरती राव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा लोगों के कल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीमा सखी योजना महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने बिना सिफारिश के नौकरियां दीं, जिससे युवाओं में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी है। पूर्व सरकारों में सिफारिशों की वजह से युवाओं में हताशा का माहौल था। मंत्री ने कहा कि अटेली क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए अटेली बस स्टैंड के पास स्थायी कार्यालय खोला जाएगा। इस मौके पर विकास चेयरमैन दिनेश जेलदार, मुकेश गणियार, विक्रम सरपंच, मंजीत यादव, कृष्ण शर्मा, प्रमोद सरपंच सिहमा, शिशपाल पाला, रामसिंह सरपंच, रतन सिंह, सचिन कलवाड़ी, अशोक चेयरमैन मौजूद रहे।