For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे देशरक्षकों के कारण आजादी की हवा में ले रहे सांस’

08:37 AM Aug 20, 2024 IST
‘नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे देशरक्षकों के कारण आजादी की हवा में ले रहे सांस’

करनाल, 19 अगस्त (हप्र)
शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कई कार्यक्रम कर चुके नवचेतना मंच के संयोजक एसपी चौहान ने आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि पर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।  इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस सरीखे देशरक्षकों के कारण ही आज हम लोग आजादी की हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने तकलीफें, दुखदर्द, यातनाएं सहकर देश को आजाद कराया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस, शहीदे आजम भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस, प्रीतिलता, झांसी की रानी, बिस्मिल जैसे हजारों लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया तब जाकर देश आजाद हुआ। मोबाइल व इंटरनेट की गिरफ्त में आ चुकी युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे देश के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों व उन अज्ञात नायकों के इतिहास को जरूर पढ़ें, ताकि उन्हें आजादी के मायने और मोल समझ आ सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement