मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीदों की बदौलत खुली हवा में ले रहे सांस : लक्ष्मण यादव

08:28 AM Jan 20, 2025 IST
रेवाड़ी के गांव फीदेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में गौ रक्षक सोनू सरपंच को श्रद्धांजलि देते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र

रेवाड़ी, 19 जनवरी (हप्र)
गौ रक्षक देवेंद्र यादव उर्फ सोनू सरपंच की स्मृति में रविवार को गांव फीदेड़ी में रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सोनू सरपंच के परिवारजनों को सम्मानित किया।
विधायक ने कहा कि हमारी सनातनी संस्कृति में गऊ को माता का दर्जा दिया है। देवेंद्र यादव ने गौ माता की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दे दी। उन्हें सम्मान दिलाने के लिए जमकर पैरवी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अहीरवाल सैनिक बहुल क्षेत्र है। भारत माता को जब भी आवश्यकता हुई है, इस क्षेत्र के जवानों ने सीने पर गोली खाकर अपने देश की रक्षा की है। शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
उन्होंने रक्तदाताओं को भी सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साध्वी पुष्पा शास्त्री ने कहा कि यह भूमि बलिदानों की है। गौ माता एवं भारत माता की रक्षा के लिए यहां का युवा सदैव तत्पर रहता है।
इस अवसर पर सोनू सरपंच की वर्षगांठ गांव में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। मंच संचालन पूर्व जिला पार्षद अमित यादव व समाजसेवी रविंद्र आशावादी ने किया। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी जयमल, सोनू सरपंच के पिता पूर्व सरपंच शीशराम, माता कौशल्या देवी, पत्नी मनीषा, पुत्र कार्तिक व बेटी खुशी समेत गांव के सरपंच लाल सिंह, भाजपा रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला, दयाराम आर्य, नवीन यादव मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement