मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘हम सभी को कानून का पालन करना चाहिए ताकि दूसरों को असुविधा न हो’

10:20 AM Nov 28, 2024 IST
जगाधरी के गुलाबनगर स्थित स्कूल में संविधान दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में अपने विचार रखते बीईओ केएस संधावा। -हप्र

जगाधरी, 27 नवंबर (हप्र)
संविधान दिवस पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गुलाबनगर में मंगलवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी केएस संधावा ने कहा कि संविधान समिति के अथक प्रयासों से आजादी के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान तैयार हुआ। संविधान को इसी दिन स्वीकार भी कर लिया गया। बच्चों के सामने संविधान उद्देशिका पढ़ कर इसके हर शब्द को विस्तारपूर्वक समझाया। इस दौरान केएस संधावा ने बच्चों से संविधान संबंधित कुछ सवाल भी किये जिनका उन्होंने सही जवाब दिया। संविधान के महत्व पर बताते हुए उन्होंने कहा कि हम सब को कानून का पालन करना चाहिए ताकि दूसरों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बहुत कम लोगों को ये बात पता है कि संविधान का मसौदा तैयार करने का बोझ केवल आंबेडकर पर आ गया था। ये बात प्रारूप समिति के ही सदस्य टीटी कृष्णामाचारी ने संविधान सभा के सामने कही थी।
इस मौके पर प्रिंसिपल रघुबीर, मुख्यध्यापक सुरेंद्र, राकेश धनखड़, रवि अंठाला, निशू, सीमा रानी, बलिन्द्र कुमार, सुरजीत कौर, गीता रानी, राजेंद्र कौर, सुमनदीप और सविता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement