सड़कों पर जलभराव और कचरे के ढेर से लोगों का जीना हुआ मुहाल : हुड्डा
चंडीगढ़, 5 जुलाई (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बारिश ने एक बार फिर भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल दी है। एक तरफ जहां, गलियों, सड़कों, हाईवे और खेतों में हर जगह लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जहां-तहां लगे कचरे के ढेर ने उनका जीना मुहाल कर रखा है। इस सरकार की बदइंतजामी का ये हाल है कि हरियाणा के 6 नगर निगमों, 12 नगर परिषदों और 27 नगर पालिकाओं में कचरा उठाने व सफाई के टेंडर समाप्त होने के बाद नए टेंडर नही हुए।
इस वजह से 45 शहरों में कचरा उठान का काम कई दिनों से बंद पड़ा है। 19,000 टन कूड़ा सड़कों पर बिखरा हुआ है। बारिश में सड़कों पर सड़ रहे कचरे से संक्रमण और बीमारियां फैलने के आसार तो है ही, साथ ही इससे सीवरेज भी जाम हो सकते हैं। यह स्थिति देखकर लगता है कि बीजेपी को हरियाणा की जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य से कोई वास्ता ही नहीं है। ये सरकार आधारभूत कामों को भी अंजाम देने में नाकाम साबित हो रही है। हुड्डा ने कहा कि रोहतक की सड़कों से लेकर कुरुक्षेत्र के खेतों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। शाहाबाद और कुरुक्षेत्र के दर्जनभर गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए। सिरसा के भी कई गांव में फ्लडी नहर में दरार आने की वजह से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है।