मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांवों में जलभराव से बुरे हालात, सरकार तुरंत करवाए निकासी : गीता भुक्क ल

07:39 AM Sep 16, 2024 IST
झज्जर हलके के एक गांव में जलभराव का जायजा लेने के बाद ग्रामीणों से बातचीत करतीं पूर्व मंत्री गीता भुक्कल। -हप्र

झज्जर, 15 सितंबर (हप्र)
भारी बारिश व माइनर टूटने के कारण झज्जर हलके के गौरिया, खोरड़ा,बहु, खानपुर कलां, खानपुर खुर्द, चेहड़ा गांव में जलभराव की स्थिति बन गई है। कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने अपने तय चुनावी कार्यक्रम छोड़कर इन गांवों का दौरा किया। उन्होंने जिला उपायुक्त व नहरी विभाग के अधिकारियों से पानी निकासी का तुरंत प्रबंध करने को कहा। भुक्कल ने कहा कि गांवों में जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, उन्होंने प्रदेश सरकार से तुरंत स्पेशल गिरदावरी की मांग भी की।
भुक्कल ने बताया कि तीन-चार गांवों में जलभराव की समस्या को एनटीपीसी ने भी बढ़ाया है। एनटीपीसी ने गेट बनाए हुए हैं, अगर वे गेट समय रहते खोल दिए जाते तो खासकर गौरिया, खानपुर और लिलौढ गांव में ऐसी दिक्कत ज्यादा नहीं होती। उन्होंने कहा कि सीपेज के कारण भी इन गांवों के मकानों में दरार आ गई है और पशुओं में बीमारी फैल रही है। उन्होंने यह मुद्​दा विधानसभा में भी उठाया है। एनटीपीसी अधिकारी विधानसभा कमेटी को भी गुमराह करते रहे हैं, पहले भी आईआईटी रूड़की की रिपोर्ट का हवाला देकर उन्होंने कहा था कि सीपेज के कारण दिक्कत नहीं हुई है, जबकि धरातल पर दिक्कत सीपेज के कारण हुई है। गौरिया गांव से यह पानी उस एरिया में ले जाया जाएगा, जहां पर भूजल स्तर काफी गहरा है। इस कार्य के लिए किसानों को मुआवजा भी नहीं दिया गया है। किसानों ने जब मुआवजे के लिए धरना दिया तो उन पर केस बना दिए गए। कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर किसानों काे पुराना सारा मुआवजा दिया जाएगा। नहरी विभाग के अधिकारियों को उन्होंने पानी निकासी के लिए कहा तो वे इस पर प्रयास करने में जुट गए हैं।

Advertisement

Advertisement