मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहर में जलभराव, खेतों में पानी जमा

08:05 AM Nov 21, 2024 IST
नूंह में बुधवार को डीसी से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक आफताब अहमद। -हप्र

गुरुग्राम, 20 नवंबर (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नूंह विधायक आफताब अहमद ने डीसी प्रशांत पवार से विकास कार्यों को लेकर बात की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमने पिछले कई महीने से जिला प्रशासन को लोगों की दिक्कत के बारे में बताया। नूंह शहर में जलभराव की समस्या है, जबकि ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भरा हुआ है। वर्ष-2022 का रबी की बर्बाद फसल का मुआवजा आज तक नहीं बांटा गया। कांग्रेस ने विधानसभा में मुद्दा उठाया है। डीसी ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्दी किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा। आफताब अहमद ने कहा कि नूंह शहर की जलभराव की समस्या है। कब्रिस्तान में पानी भरा है और घरों में पानी भरा हुआ है, जहां बीमारी का खतरा बना हुआ है। डेंगू और मलेरिया का सीजन है। नगर परिषद के अलावा सभी संबंधित अधिकारियों से बैठक कर नूंह शहर के जलभराव की समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में हमने किसानों की डीएपी की समस्या को मजबूती से उठाया। विधायक ने कहा कि 70 फीसदी हरियाणा बीपीएल में चला गया है। एक तरफ हम कुशल प्रदेश बताते हैं। एक तरफ हम 70 फीसदी गरीब परिवार हैं। पूर्व परिवहन मंत्री आफ़ताब अहमद ने कहा कि यहां यातायात के साधन नहीं हैं।

Advertisement

Advertisement