मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टीडीआई बेसमेंट में जलभराव, भड़के रेजिडेंट्स का प्रदर्शन

08:38 AM Jul 11, 2023 IST
सोनीपत के टीडीआई किंग्सबरी में जलभराव समेत कई समस्याओं को लेकर शिकायत करते रेजिडेंट्स। -हप्र

सोनीपत, 10 जुलाई (हप्र)
पिछले कई दिन से चल रही बारिश के कारण अब रिहायशी सोसायटीज में भी जलभराव की समस्या आन खड़ी हुई है। गांव रसोई के पास एनएच-44 स्थित टीडीआई किंग्सबरी सोसायटी के बेसमेंट में बारिश का पानी जमा हो गया है। निकासी के प्रबंध नहीं किए जाने के कारण भडक़े रेजिडेंट्स ने मेंटेंनेंस कंपनी के सीईओ कार्यालय का घेराव किया। बाद में सीईओ के आश्वासन के बाद रेजिडेंट्स शांत हुये। किंग्सबरी आरडब्ल्यूए प्रमुख विजय चौधरी व अन्य ने बताया कि टीडीआई के बेसमेंट में बारिश का पानी जमा हो गया है। यहां पर निकासी के कोई प्रबंध नहीं है। न ही बिजली का स्थाई कनेक्शन मिल पाया है। जलभराव होने के कारण इमारत लगातार जर्जर होती जा रही है। मरम्मत के नाम पर लीपापोती हो रही है। ऐसे में बिल्डिंग गिर भी सकती है। रेजिडेंट्स टीडीआई के मेंटेनेंस सीईओ विभु नारायण के कार्यालय में पहुंचे और अपनी समस्याएं रखते हुए उन्होंने कहा कि 14-15 साल के बाद भी टीडीआई प्रबंधन उन्हें वे सुविधाएं नहीं दे पाया है, जो वायदा किया गया था। पानी जमा होने के कारण किसी भी समय इमारत भरभरा कर ढह सकती है। पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। अस्थाई तौर से कलेक्शन का काम चल रहा है। कई दिनों से किंग्सबरी में बिजली नहीं थी। डीजल भी नहीं मिल रहा। आरडब्लूए अपनी तरफ से डीजल डालकर अपने इन्वर्टर चार्ज कर रहे हैं, जिसमें काफी खर्चा हो रहा है। आश्वासन मिलने के बाद रेजिडेंट्स शांत हो गये।

Advertisement

Advertisement
Tags :
जलभरावटीडीआईप्रदर्शनबेसमेंटभड़केरेजिडेंट्स