For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

संस्कृति मॉडल स्कूल में जलभराव, सौंपा ज्ञाापन

07:57 AM Jul 13, 2023 IST
संस्कृति मॉडल स्कूल में जलभराव  सौंपा ज्ञाापन
चरखी दादरी में बुधवार को स्कूल के हालातों को लेकर स्कूल प्राचार्य के साथ डीसी प्रीति को ज्ञापन सौंपते अध्यापक संघ के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

चरखी दादरी, 12 जुलाई (निस)
शहीद दलबीर सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बारिश से कमरों में जलभराव पर अध्यापक संघ ने रोष जताया है। संघ प्रधान संजय शास्त्री की अगुवाई में रोष प्रदर्शन कर स्कूल के हजारों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। साथ ही डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि जलभराव को लेकर पुख्ता व जल्द प्रबंध नहीं किए गए तो अभिभावकों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। संस्कृति माॅडल स्कूल में अध्यापक संघ के प्रतिनिधि प्रधान संजय शास्त्री की अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट से मिलकर स्थिति को लेकर अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों से लगातार बारिश के दिनों में स्कूल के हालात बदतर होते हैं। जलभराव के कारण विद्यार्थियों की छुट्‌टी करनी पड़ रही है। फिलहाल 15 जुलाई तक स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में जहां विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पढ़ाई बाधित होने से रिजल्ट पर भी प्रभाव पड़ रहा है। जलभराव के कारण सैकड़ों विद्याथी दूसरे स्कूलों में जा चुके हैं। बाद में अध्यापक संघ पदाधिकारियों ने डीसी प्रीति को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द समाधान की मांग उठाई।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×