मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जलघरों के वाटर टैंकों तथा जोहड़ों को भरा जाए

07:12 AM Jun 21, 2024 IST
भिवानी में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनते वित्त मंत्री जेपी दलाल।- हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 जून (हप्र)
प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गर्मी के मौसम में सिंचाई तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित कर पेयजल के लिए जलघरों के वाटर टैंकों तथा गांवों में पशुओं के लिए जोहड़ों को भरवाना सुनिश्चित करें। लोहारू के प्रत्येक वार्ड तथा गावों में पेयजल की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें। वित्त मंत्री दलाल बृहस्पतिवार को अपने लोहारू कैंप ऑफिस कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के बाद लोहारू के वार्ड नंबर एक व गांव सिंघानी के दौरा कर रहे थे। उन्होंने गांव सिंघानी के दौरा के दौरान पंचायती राज के अधिकारियों को कहा कि वे गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती में अधूरा पड़ा गली निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करवाएं जाएं। वित्त मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वार घोषित विकास कार्यों के निर्माण में तेजी लाई जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोहारू शहर व क्षेत्र के गांवों में पानी की पाइप लाइन डालने के उपरांत सड़क व गली को तुंरत ठीक करवाया जाए। इन कार्यों में देर करने वाले व कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारी को दोषी माना जाएगा। वित्त मंत्री ने लोहारू शहर के लोगों की मांग पर बीएंडआर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिलानी रोड़ रेलवे फाटक के दोनों ओर सड़क मार्ग की मरम्मत करवाई जाए। झुप्पा कलां के ग्रामीणों की तालाब भरवाने की शिकायत पर वित्त मंत्री ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को इस बाबत शीघ्र जोहड़ को पानी से भरवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा विभिन्न गांवों से आए गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement