For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव मुगलपुरा में महीनों बाद शुरू हुई पानी की सप्लाई

07:40 AM Dec 04, 2024 IST
गांव मुगलपुरा में महीनों बाद शुरू हुई पानी की सप्लाई
उकलाना के गांव मुगलपुरा में एक टूटी में आता जनस्वास्थ्य विभाग की सप्लाई का पानी। -निस
Advertisement

उकलाना मंडी, 3 दिसंबर (निस)
जिला लोक संपर्क व जनपरिवाद समिति में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गांव मुगलपुरा में पीने के पानी समस्या को लेकर गांव मुगलपुरा में पर्याप्त स्वच्छ जल एक सप्ताह में उपलब्ध करवाने के आदेश दिए थे, जिस पर जनस्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए गांव मुगलपुरा में पीने की पानी सप्लाई शुरू करवा दी। जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता रमेश कुमार ने बताया एक सप्ताह से पहले ही गांव में पीने के पानी सप्लाई शुरू करवा दी गई है।
बता दें कि गांव मुगलपुरा में पीने के पानी के लिए कई महीनों से गांव के सरपंच राजपति, सरपंच प्रतिनिधि मंगल खरोलिया व ग्रामीण चंडीगढ़ तक के अधिकारियों से समस्या को लेकर लिखित में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। लोकसभा व विधानसभा चुनावों के समय में भी पीने की पानी की समस्या का मुद्दा सुर्खियों में रहा था और ग्रामीणों ने इसको लेकर धरना, प्रदर्शन किया था। गांव में पानी की पाइप लाइन तो डाल दी गई थी, लेकिन दो गुटों में किसी कोर्ट केस के चलते हुए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की सप्लाई शुरू नहीं की जा रही थी। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से सप्लाई दी जा रही थी, लेकिन वह सप्लाई नाम मात्र थी, जिससे ग्रामीणों को पानी पूरा नहीं हो पाता था।
सरपंच राजपति व सरपंच प्रतिनिधिन मंगल खरोलिया व ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर जिला लोक संपर्क व जनपरिवाद समिति में इसकी शिकायत दी थी तो तब जाकर इस समस्या का समाधान करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जनस्वास्थ्य विभाग को इस समस्या का हल करने का आदेश दिया और उनके आदेश पर इस समस्या का हल हो गया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि कुछ संकरी गलियों में पेयजल की पाइप लाइन डालना अभी बाकी है।
कनिष्ठ अभियंता रमेश कुमार ने बताया पीने के पानी की सप्लाई गांव में शुरू करवा दी गई है और कोई भी समस्या होगी तो उसका भी समाधान कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement