For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जल आपूर्ति एवं सीवरेज निपटान समिति की बैठक आयोजित

09:30 AM May 16, 2025 IST
जल आपूर्ति एवं सीवरेज निपटान समिति की बैठक आयोजित
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : नगर निगम चंडीगढ़ की जल आपूर्ति एवं सीवरेज निपटान समिति की बैठक बृहस्पतिवार को कमेटी की चेयरमेन सरबजीत कौर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति सदस्य पार्षद प्रेम लता, सौरभ जोशी, कंवरजीत सिंह, दर्शना, सतिंदर सिंह सिद्धू और एमसी चंडीगढ़ के जन स्वास्थ्य विंग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का प्राथमिक एजेंडा एमसीसी के जन स्वास्थ्य विंग के अधिकार क्षेत्र के तहत तत्काल सीवरेज और बरसाती जल निकासी कार्यों को प्राथमिकता देना था। व्यापक क्षेत्र निरीक्षण और जमीनी आकलन के बाद, जन स्वास्थ्य टीम ने उन कार्यों की प्राथमिकता सूची प्रस्तुत की, जिनमें तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है। समिति ने प्रस्तुत प्रस्तावों पर गहन चर्चा की और सर्वसम्मति से उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement