For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पानी की किल्लत, जलघर पर जड़ा ताला

08:51 AM Jun 20, 2024 IST
पानी की किल्लत  जलघर पर जड़ा ताला
चरखी दादरी के गांव पैंतावास कलां में जलघर पर ताला लगाने के दौरान प्रदर्शन करते कांग्रेस वर्कर व ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 19 जून (हप्र)
गर्मी में लोगों को पीने के पानी की हो रही किल्लत को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट की अगुवाई में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने गांव पैंतावास कलां में जलघर पर ताला जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बवाल काटा
और चेतावनी दी कि जल्द समाधार नहीं हुआ तो चरखी दादरी क्षेत्र के सभी सड़कों को जाम करने पर मजबूर होंगे।
अजीत फोगाट की अगुवाई में गांव पैंतावास कलां के ग्रामीण जलघर पर एकजुट हुए। जलघर पर सरपंच प्रतिनिधि अमरजीत सोनी के साथ ग्रामीणों ने गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए परेशानियों पर मंथन किया। साथ ही जलघर पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। फोगाट ने कहा कि दादरी के कई गांवों के नागरिक तो पेयजल की सप्लाई के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन विभाग व सरकार अपने अडियल रवैय पर कायम है। भाजपा ने हरियाणा के लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को पानी नसीब नहीं होने पर जल्द सड़कों पर उतकर बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर अमरजीत सोनी, सत्यपाल, पारस पंच, संदीप पंच, फकीरचन्द, पप्पू, नरेश मठु, हरिसिंह, मोनु चौकीदार, सुरेंद्र, सतीश उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×