मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दड़ुआ में पानी की किल्लत, लोगों ने किया हंगामा

12:13 PM Aug 31, 2021 IST

चंडीगढ़/पंचकूला, 30 अगस्त (नस)

Advertisement

चंडीगढ़ के गांव दड़ुआ में पानी के मुद्दे को लेकर गांव वासियों ने जमकर हंगामा किया। पीने के पानी की किल्लत से काफी लम्बे समय से परेशान हो रहे गांव के लोगों ने कहा कि उन्हें साफ पीने का पानी नहीं मिल रहा है। गांव वासियों ने चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के साथ मिल कर प्रदर्शन करते हुए आवाज उठाई।

इस अवसर पर चंडीगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लुबाना, उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, संदीप कुमार, प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार, वकील खान, कावल सिंह, रवि गांव दरिया वासी भारी संख्या में शामिल हुए। अध्यक्ष मनोज लुबाना के मुताबिक सभी के साथ मिलकर कर पानी की समस्या को दूर करने के लिए संघर्ष किया जाएगा। युवा कांग्रेस की तरफ से जल्द ही समस्या को अवगत करवा कर हल किया जाएगा। इसी बीच बीजेपी के नेता भी आए जिनका युवा कांग्रेस ने विरोध किया।

Advertisement

लोगों का कहना था कि इतने समय से बीजेपी की सरकार है पर कोई नेता एक बार भी पानी की समस्या सुनने नही आता। मनोज लुबाना सहित अन्य युवा नेताओं का कहना था कि जब आज युवा कांग्रेस ने आवाज उठाई तो बीजेपी के नेता कहते हैं कि लाल डोरे के बाहर की समस्या हम हल नहीं कर सकते । फिर तो आप लोगों को वोट भी लाल डोरे के अंदर मागनी चाहिए। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का हल नहीं हुआ तो इससे बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि युवा कांग्रेस की तरफ से चंडीगढ़ में स्वच्छ जल की मांग को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों में युवा कांग्रेस पानी की किल्लत झेल रहे लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाएंगे।

Advertisement
Tags :
‘लोगोंकिल्लतदड़ुआहंगामा!