मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी की गुणवत्ता की जांच हो : ओंकार

06:55 AM May 29, 2024 IST

अम्बाला, 28 मई (हप्र)
बढ़ती गर्मी व तेज लू के प्रकोप में पीने के पानी की कमी को जनस्वास्थ्य विभाग की नाकामी करार देते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहा कि इससे आमजन हताश व परेशान है। कई क्षेत्रों में पीने का गंदा पानी आ रहा है जबकि इसके बारे अनेक बार जनस्वास्थ्य विभाग में शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। बनारसी दास मिल के पीछे की कई कॉलोनियों में पानी आता ही नहीं और यदि आता है तो गंदा पानी आता है। इन कॉलोनियों में नहरी पानी की सप्लाई सिर्फ एक घंटे के लिए दी जाती है जबकि 10 से 15 मिनट पानी का वाल्व खोलने मे लग जाते हैं। जिसके कारण जनता को पानी की भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता से बात की गयी की नहरी पानी का समय एक घंटे से बढ़ाकर तीन घंटे किया जाए। इनेलो नेता ने मांग की कि पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच की जाए और पानी की समुचित सप्लाई दी जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।

Advertisement

Advertisement