नांगल चौधरी में जल संशोधन संयंत्र शीघ्र होगा चालू : अभय
नारनौल, 9 जनवरी (हप्र)
नांगल चौधरी-निजामपुर रोड को नांगल चौधरी-ढाणी ठाकरान शहबाजपुर सड़क से मिलाने के लिए सरकार ने 2.39 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सीमेंट कंक्रीट की सड़क के निर्माण की मंजूरी प्रदान की है। इस संबंध में नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने बताया कि निजामपुर रोड पर कृष्णावती नदी के साथ-साथ अब नांगल चौधरी निजामपुर सड़क को ढाणी ठाकरान नांगल चौधरी सड़क से मिलाने के लिए सीमेंट की सड़क रिटेनिंग वाॅल के साथ बनाने की मंजूरी सरकार से प्राप्त हो चुकी है। यह सड़क बनने के बाद शहर के बीच से वाहनों की आवाजाही कम होगी। आवासीय क्षेत्रों में वाहनों की वजह से होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। एक तरह से यह सड़क शहर के बाईपास का काम करेगी। इसके साथ ही नगरपालिका में सभी जगह स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए का एस्टिमेट तैयार करके सरकार को भेजा जा रहा है एवं इसकी मंजूरी के बाद शहर में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। नगर पालिका क्षेत्र में सीवर लाइन की व्यवस्था को पूरी तरह से सुरक्षित तथा निर्बाध बनाने के लिए जल संशोधन संयंत्र का निर्माण अगले दो महीने में पूरा होगा।