पानी की समस्या : खाली मटके लेकर तहसील कार्यालय पहुंची महिलाएं
नारनौंद, 3 मई (निस)
ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को बास खुर्द, बास अकबरपुर के ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे और नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार अहलावत को राज्यपाल के नाम पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। ग्रामीण महिलाएं खाली मटके लेकर बास तहसील पहुंची और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने बताया कि बास खुर्द बीजान तहसील व बास अकबरपुर तहसील बास के निवासियों को पानी के घोर संकट से गुजरना पड़ रहा है। घरों में जल आपूर्ति का गहरा संकट है। इस संबंध में अनेक बार चंडीगढ में जल सिंचाई विभाग से शिकायत दर्ज करवाई जिन पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। अब हालात ये हैं कि हमारे घरों में 15 दिनों में एक बार पानी कि सप्लाई दी जाती है। वह भी देर रात को आती है। विभाग का कोई भी कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है और न ही अभी तक इसका कोई समाधान निकाला है। उन्होंने तहसीलदार व राज्यपाल से अनुरोध किया कि घरेलू व रिहायशी पानी आपूर्ति का स्थाई समाधान किया जाए।
इस मौके पर अनिल सैनी, वकील, महेंद्र मोर, वकील, कृष्ण कुमार नंबरदार, अमित शर्मा, जितेंद्र मोर, विरेंद्र मोर, चैन सुख, सुखदेई, रामभतेरी, सुनैना, सोनिया रानी, मनभरी व राधा रानी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।