मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सड़क पर भरा पानी, 100 मार्बल दुकानदारों का काम पूरी तरह ठप

02:36 PM Jun 28, 2023 IST
Advertisement

पानीपत, 27 जून (निस)

पानीपत में सनौली रोड पर गांव उग्राखेड़ी मार्बल मार्केट के पास गड्ढायुक्त सड़क पर भरा पानी वाहनों चालकों व स्थानीय मार्बल मार्केट वालों के लिये परेशानी बना हुआ है। रविवार को हुई तेज बारिश के बाद सनौली रोड पर लगातार तीसरे दिन भी पानी भरा हुआ है और वाहन चालकों को इसी पानी व गड्ढों से होकर मजबूरन गुजरना पड़ रहा है। सड़क पर पानी में वाहन चालक विशेषकर बाइक चालक तो गिरकर घायल हो रहे हैं। बता दें कि सनौली रोड पर मार्बल मार्केट के पास पहले ही इस सड़क की हालत बदहाल थी, लेकिन अब बारिश होने से कई-कई फीट पानी भर गया है। यह सड़क यूपी को पानीपत से जोड़ने वाली प्रमुख रोड है और रोजाना इस सड़क से होकर हजारों लोग आते-जाते हैं। सड़क पर पानी भरने से मार्बल मार्केट व्यापारियों का भी काम पूरी तरह से ठप हो चुका है। मारबल मार्केट के प्रधान सुरेश जैन ने बताया कि इस सडक़ की मरम्मत को लेकर रोजाना दावे तो किये जाते हैं, लेकिन समाधान कोई नहीं किया जा रहा है। इससे करीब 100 मार्बल दुकानदारों व शोरूम मालिकों का काम ठप हो गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
दुकानदारोंमार्बल
Advertisement