मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नालियों की सफाई न कराने से मेन मार्गों पर भरा पानी

10:25 AM Jul 09, 2025 IST
होडल में मंगलवार को मंडी में भरा नाली का गंदा पानी। -निस

होडल, 8 जुलाई (निस)
जनस्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद होडल द्वारा मेन नालियों की सफाई न कराने के कारण होडल शहर के अनेक स्थानों पर गंदा पानी भर रहा है जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि होडल शहर में नालियों व सीवर लाइन की बरसात के मौसम में भी सफाई नहीं हो पाई। होडल के गांधी चौक से ले कर ताली मंडी, आर्य समाज रोड, गढ़िया बाजार, रामलीला मैदान से गर्ल्स स्कूल के पास एक बड़ी नाली का निर्माण नगरपरिषद द्वारा किया गया है। लेकिन इसके बनने के बाद इसकी एक दिन भी सफाई नहीं की गई। जिस कारण से यह नाली ऊपर तक भरी हुई है। सुबह प्रतिदिन इस नाली का सारा गंदा पानी होडल के मेन बाजार, गांधी चौक, टेलर वाली गली, आर्य समाज रोड आदि स्थानों पर एकत्रित होता है। इस कारण यहां के दुकानदारों व नागरिकों को इस गंदे पानी में से हो कर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। दुकानदार सोनू जैन, नवीन मंगला, लालचंद, श्री भगवान बंसल, अनिल सिंगला आदि का कहना है कि मेन रास्ते पर नाली के गंदे पानी भरने का मुख्य कारण नालियों व सीवर लाइन की सफाई नहीं होना है। जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अजय कुमार का कहना है कि सीवर लाइन की सफाई करने के लिए एक बड़ी मशीन को मंगाया गया है। इसके आने पर सीवर की सफाई कराकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement