तालाब ओवरफ्लो होने से रेलवे अंडरपास में भरा पानी
गन्नौर, 22 अगस्त (निस)
बरसात के कारण राजलू गढ़ी गांव में तालाब ओवरफ्लो होने से रेलवे स्टेशन के समीप अंडरपास में गंदा पानी भर गया। जिसके कारण वाहन चालकों खासकर दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि सोनीपत की तरफ जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता न होने के कारण मजबूरी में वे गंदे पानी से ही निकलने को विवश हैं।
ग्रामीण करतार राठी, रमेश, राजू चोपड़ा, त्रिलोकचंद ने बताया कि जब से बड़ी कंटेनर डिपो में जाने वाली रेलवे लाइन के लिए नए पुल का निर्माण किया है। उसके बाद से पुल के अन्दर पानी खड़ा रहने लगा है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से गंदे पानी की निकासी के स्थाई समाधान की मांग की है। उन्होंने बताया कि बरसात होने के बाद पास में बने गांव के गंदे पानी के तालाब से पानी ओवरफ्लो होकर पुल में आ जाता है। इतना पानी भर जाता है कि वाहन चालकों को कई बार गन्नौर व पांची जाटान गांव से होकर गांव में आना पड़ता है।