सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार की देखरेख में हो जल बंटवारा : कृष्ण मिताथल
भिवानी, 3 मई (हप्र)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा हरियाणा को पानी न देने संबंधी बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस विवादित टिप्पणी के खिलाफ हरियाणा में आक्रोश बढ़ता जा रहा है तथा विभिन्न राजनीतिक दलों व किसान संगठनों ने आम आदमी पार्टी व केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
इसी कड़ी में 6 मई को इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी द्वारा भिवानी में पंजाब की आप सरकार व केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ भिवानी में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। यह बात इनेलो बवानीखेड़ा हलका अध्यक्ष कृष्ण मिताथल ने शनिवार को गांव धनाना की मुख्य चौपाल पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक ढाणीमाहु करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शन की शुरूआत स्थानीय पुराना बस स्टैंड से होगी, जहां से इनेलो कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार ने हरियाणा को पानी देने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है। इस मामले में केंद्र की भाजपा सरकार भी कुछ नहीं बोल रही, जो कि केंद्र सरकार का हरियाणा विरोधी रवैया दर्शाता है।