मोरनी क्षेत्र में जल संकट
पंचकूला (हप्र)
हर वर्ष की भांति इस बार भी सरकार और अधिकारियों की कथित लापरवाही के कारण पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के दर्जनों गांवों के निवासी भीषण गर्मी के मौसम में जल संकट से जूझ रहे हैं। शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल ने कहा की वर्ष 2006 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा मंजूर गत कई वर्षों से मोरनी एवं आसपास के इलाकों में पानी की समस्या के समाधान के मद्देनजर मोरनी की नदियों पर डैम बनाने की योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है। एकमात्र इसी योजना से ही जल संकट दूर हो सकता है। इस विषय में उन्होंने मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभाग अधिकारियों को कई बार पत्र भी लिखा। गत वर्ष भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नदियों पर बांध बनाने और मोरनी के दर्जनों गांव में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लगाए गए हैंडपंपों की रिपेयर करने की मांग भी की थी जो पिछले कई वर्षों से खराब पड़े हुए हैं।