मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दड़ुआ गांव में पानी का संकट, मेयर से की मुलाकात

11:24 AM Sep 18, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 सितंबर (हप्र)
वार्ड 9 के अंतर्गत दड़ुआ गांव के निवासियों ने समाजसेवी सुनील सिंह की अगुआई में पानी की समस्या और अन्य मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप और चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों की शिकायतों और गांव दड़ुआ के निवासियों की परेशानियों को उनके समक्ष रखा। इसके साथ ही एक लिखित मांग पत्र भी सौंपा गया।
सुनील सिंह ने बताया कि दड़ुआ गांव के लोग लंबे समय से पानी की उचित आपूर्ति न होने के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। गांववासियों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे धरना और रोष प्रदर्शन करेंगे। मेयर और चीफ इंजीनियर ने लोगों की बात ध्यानपूर्वक सुनी व समस्या को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रामकुमार, अमनप्रीत, नित्यानानंद, मोनू, पंकज, चंद्रपाल, जगतपाल, राम खिलावन, रवि और रामकुमार राजपूत सहित अन्य गांववासी भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement