For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पांच कालोनियों में गहराया पानी का संकट

09:26 AM Jun 25, 2025 IST
पांच कालोनियों में गहराया पानी का संकट
Advertisement

फरीदाबाद, 24 जून (हप्र)
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लाइन नम्बर-3 से शहर के कई इलाकों में इन दिनों पानी का संकट विकराल रूप लेता जा रहा है। सेक्टर-11 स्थित पानी की सप्लाई के लिए मोटर फूंक जाने और मंझावली में मुख्य पाइपलाइन फटने से शहर के कई इलाकों में लोगों को दो दिनों से पानी की एक बूंद तक नहीं मिल रही है। इसके चलते जनता कॉलोनी, पर्वतिया कॉलोनी, कपड़ा कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी और डबुआ कॉलोनी के निवासी बेहद परेशान हैं।
गौरतलब है कि सेक्टर-11 की पानी की मोटर रविवार को अचानक खराब हो गई थी। वहीं, मंझावली की मुख्य पाइपलाइन भी तेज गर्मी और दबाव के कारण फट गई। इन दोनों तकनीकी समस्याओं ने शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मोटर को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लेकिन इसमें दो से तीन दिन का समय लग सकता है। वहीं, पाइपलाइन की मरम्मत भी जटिल है और उसके लिए विशेष उपकरणों और टीमों की जरूरत है। इन हालातों में अगले 48 से 72 घंटों तक जल आपूर्ति बहाल होने की कोई स्पष्ट गारंटी नहीं दी जा सकती। इस संकट के बीच सबसे ज्यादा परेशान गरीब और मध्यम वर्ग के लोग हो रहे हैं।
डबुआ कॉलोनी निवासी जगदीश वर्मा ने बताया कि उनके परिवार के पांच सदस्य दो दिन से खरीदकर पानी पी रहे हैं और अब जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। पर्वतिया कॉलोनी की एक गृहिणी ने बताया कि बच्चों का स्कूल खुल रहा है ऐसे में तैयारियां करने के साथ ही उनके स्कूल बैग और यूनिफॉर्म को धोना है तो पानी न होने से दिक्कत हो रही है।
स्थानीय पार्षदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर निगम से मांग की है कि तुरंत टैंकरों के माध्यम से आपातकालीन पानी आपूर्ति की जाए। कपड़ा कॉलोनी के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि कॉलोनियों में बुजुर्गों और छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है और यह हालात अगर जल्द नहीं सुधरे तो लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

Advertisement

अधिकारी को जानकारी नहीं
इस बारे में जब एफएमडीए की पीआरओ से बात की तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, अगर कोई समस्या है तो अधिकारी जल्द ही इस समस्या का समाधान करवा देगें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement