मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल में जल आयोग का गठन जल्द

07:51 AM Jul 20, 2023 IST

शिमला (निस) : हिमाचल प्रदेश में जल आयोग का गठन जल्द होगा। आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के लिए आवेदन की अवधि खत्म होने तक इसके अध्यक्ष व सदस्यों के पद के लिए कुल 29 आवेदन आए हैं। इनमें से 11 आवेदन अध्यक्ष व 18 सदस्यों के लिए आए हैं। आवेदन करने वालों में सेवारत व रिटायर आईएएस व आईएफएस अधिकारियों के साथ साथ इंजीनियर व कांग्रेस नेता भी शामिल हैं। आवेदन करने वाले नेता पहले भी किसी न किसी बोर्ड अथवा निगम से जुड़े रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार राज्य में संसाधन जुटाने के मकसद से उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर की तर्ज पर यहां स्थापित पावर प्रोजेक्टों पर जल उप कर (वाटर सेस) लगाने की तैयारी में है। इसके लिए बाकायदा कानून भी बनाया गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
हिमाचल