For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पेयजल समस्या दूर करने के लिए लगाया पानी कैंप

10:25 AM May 04, 2024 IST
पेयजल समस्या दूर करने के लिए लगाया पानी कैंप
Advertisement

रोहतक, 3 मई (हप्र)
शहर में पेयजल समस्या दूर करने के लिए पब्लिक हैल्थ विभाग ने स्थानीय गोहाना अड्डा बूस्टर पर पानी कैंप लगाने की शुरुआत की। इस दौरान काफी संख्या में लोग गंदा पानी आने, कम पानी आने, गलियों में लीकेज, पीने के पानी से सीवर की बदबू आना आदि समस्याएं लेकर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि गत 29 अप्रैल को शहर में आईएनडीए गठबंधन व नागरिक संगठनों ने दूषित पीने के पानी के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किया था व प्रशासन को एक सप्ताह का समय व्यवस्था सुधार के लिए दिया था। प्रशासन ने मोहल्लों में जाकर पानी कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का सीधा समाधान करने का प्रोग्राम बनाया। इसी प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को पहला पानी कैंप गोहाना अड्डा बूस्टर पर लगाया गया। माकपा की टीम ने इस पानी कैंप का दौरा किया। माकपा की टीम का नेतृत्व कर रही डॉक्टर जगमति सांगवान ने कैंप की व्यवस्था का निरीक्षण किया व नागरिकों को राहत पाने में मदद की। पानी कैंप में विभाग के नीचे से लेकर ऊपर तक सभी स्टाफ कार्यकर्ता मुस्तैदी से काम करते नजर आए। दूसरी तरफ पीड़ित लोग गंदा पानी आना, कम पानी आना, गलियों में लीकेज से पानी इकट्ठा हो जाना, पीने के पानी से सीवर की बदबू आना आदि समस्याएं लेकर पहुंच रहे थे। ज्यादातर का कहना था कि उन्होंने इससे पहले भी कई बार शिकायत की है परंतु सुनवाई नहीं होती। इस पर विभाग ने उन्हें टोल फ्री नंबर व समस्या समाधान संबंधी जागरूकता के पर्चे दिए। मौके पर ही समस्या समाधान के लिए विभाग की तरफ से एक टीम उपस्थित नजर आई व पानी की गुणवत्ता को चेक करने वाली बोतलें भी नागरिकों को दी गई। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसी पकार का पानी कैंप 6 मई को शहर की जसबीर कॉलोनी में लगेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×