Water bill Defaulter गोहाना : पेयजल बिल न चुकाने वाले 5 हजार डिफाल्टरों के कटेंगे कनेक्शन
गोहाना (सोनीपत), 15 दिसंबर (हप्र)
Water bill Defaulter जनस्वास्थ्य विभाग ने पेयजल बिल का भुगतान नहीं करने वाले 5 हजार से अधिक डिफाल्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। विभाग ने बकाया 20 हजार रुपये से अधिक वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली है और यदि वे अपना भुगतान नहीं करते हैं तो उनके पेयजल कनेक्शन काटे जाएंगे। इस अभियान में पुलिस की मदद भी ली जाएगी ताकि कर्मचारियों को सुरक्षा मिल सके और काम में कोई रुकावट न आए।
Water bill Defaulter शहर में जनस्वास्थ्य विभाग पर करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये का पेयजल बिल बकाया है। विभाग द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद कई उपभोक्ताओं ने अपना बिल नहीं चुकाया है। अब विभाग की ओर से कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। विभाग ने 14 हजार से अधिक पेयजल कनेक्शनों के लिए यह कदम उठाया है और प्रत्येक तीन महीने में बिल भेजे जाते हैं। अब डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कनेक्शन काटने के दौरान उपभोक्ता कर्मचारी से बदतमीजी कर सकते हैं, इसलिए पुलिस को साथ लिया जाएगा। पुलिस की मदद से यह सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई विघ्न न पड़े।
डिफाल्टर उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके लिए 5 हजार उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है। जल्द ही पुलिस की मदद लेकर बकाया बिल वसूल किया जाएगा। बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटे जाएंगे।
-सुभाष भट्टी, पेयजल बिल प्रभारी, जन स्वास्थ्य विभाग, गोहानाAdvertisement