मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साबी बैराज में छोड़ा जा रहा पानी बना आफत

12:36 PM Aug 09, 2022 IST

रेवाड़ी, 8 अगस्त (हप्र)

Advertisement

जिला के गांव खरखड़ा से भटसाना को जाने वाला रेवेन्यू रास्ता पिछले 15 दिन से बांध में नहरी विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्रधिकरण व जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा छोड़े जा रहे पानी से भरा हुआ है। जिससे किसानों व ग्रामीणों को खेतों में जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गांव ततारपुर, अलावलपुर होते हुए कई किलोमीटर घूमकर खेतों में पहुंचना पड़ रहा है। गांव खरखड़ा के जागरूक नागरिक प्रकाश यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा साबी में छोड़ जा रहे पानी की अधिकता से उक्त रास्ता बंद हो गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री, जिला उपायुक्त सहित मानव अधिकार आयोग हरियाणा को पत्र लिखा था। आयोग के न्यायाधीश ने 28 सितंबर 2021 को डीसी कार्यालय से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 6 सप्ताह का समय दिया था। उन्होंने कहा कि 9 महीने में तीन तारीखें लगने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया। अगली सुनवाई की तिथि 5 सितंबर रखी है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
छोड़ाबैराज