मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

क्या Saif Ali Khan पर सच में हमला हुआ या सिर्फ एक्टिंग थी... महाराष्ट्र के मंत्री ने उठाया सवाल

01:19 PM Jan 23, 2025 IST

मुंबई, 23 जनवरी (एजेंसी)

Advertisement

Saif Ali Khan attack: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि क्या यह सच में हमला था या सिर्फ एक्टिंग। इस पर संदेह होता है। राणे ने सैफ पर हमला करने वालों को बांग्लादेशी बताया और अभिनेता को 'कचरा' तक कह डाला।

बुधवार को आयोजित एक रैली के दौरान राणे ने कहा कि "देखिए, बांग्लादेशी अब सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर में घुसने लगे हैं। पहले ये लोग सड़कों के चौराहों पर खड़े रहते थे, अब घरों में घुसने लगे हैं। शायद वे सैफ को उठा ले जाने आए थे। अच्छा है, कचरा उठा ले जाना चाहिए।"

Advertisement

राणे ने सैफ के अस्पताल से बाहर आने पर भी सवाल किया। कहा कि जब वह अस्पताल से बाहर निकले, तो उन्होंने देखा। उन्हें शक हुआ कि क्या सच में चाकू मारा गया था या नहीं। राणे ने कहा कि जिस तरह से सैफ बाहर आए, ऐसा लग रहा था जैसे वह एक्टिंग कर रहे हों या डांस कर रहे हों। यह सब संदिग्ध है।

'खान' कलाकारों पर विशेष ध्यान देने का आरोप

मंत्री ने कहा कि जब भी कोई 'खान' अभिनेता, जैसे शाहरुख खान या सैफ अली खान को चोट पहुंचती है, तो लोग तुरंत बात करने लगते हैं, पर जब कोई हिंदू कलाकार पीड़ित होता है, तो कोई कुछ नहीं कहता। राणे ने सवाल उठाया, सुषांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ? जब कोई हिंदू अभिनेता पीड़ित होता है तो जितेंद्र आव्हाड और सुप्रिया सुले जैसे लोग सामने नहीं आते।

संजय निरुपम ने भी उठाए सवाल

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी सैफ की फिटनेस पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, "डॉक्टरों ने कहा कि चाकू सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक घुसा था। ऑपरेशन लगातार छह घंटे चला। यह सब 16 जनवरी को हुआ और आज 21 जनवरी को वह पूरी तरह फिट हैं और बिना वॉकर या व्हीलचेयर के अस्पताल से बाहर आए? पांच दिनों में इतनी जल्दी ठीक हो जाना अद्भुत है।"

बता दें, सैफ पर 16 जनवरी को मुंबई स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया था। अभिनेता को पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी पांच घंटे तक सर्जरी चली।

Advertisement
Tags :
Hindi Newsnitesh ranesaif ali khanSaif Ali Khan Attackनितेश राणेसैफ अली खानसैफ अली खान हमलाहिंदी समाचार