मूसेवाला हत्याकांड दो सरकारी गवाहों के खिलाफ जारी किया वारंट
संगरूर, 9 दिसंबर (निस)
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मानसा की अदालत ने आरोपी दीपक टीनू के सीआईए हिरासत से भागने के मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश नहीं होने पर एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी सहित दो सरकारी गवाहों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए है। बता दें कि दीपक टीनू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी है। दीपक टीनू 1 अक्तूबर, 2022 को सीआईए स्टाफ मानसा की हिरासत से भाग गया था। पंजाब पुलिस ने सीआईए प्रभारी सब-इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह को गिरफ्तार कर बर्खास्त कर दिया था। टीनू को दिल्ली पुलिस ने 19 अक्तूबर को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया था। इस मामले में जिला मानसा की अदालत ने सीआईए मानसा के तत्कालीन प्रभारी एसआई प्रीतपाल सिंह और सरकारी गवाह समेत 10 लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के अनुसार, अभियोजन पक्ष के गवाह सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर करम सिंह और आरटीओ क्लर्क मुहम्मद गर्ग अदालत में पेश नहीं हुए। अब इन गवाहों को पांच-पांच हजार रुपये के जमानती वारंट के जरिए अगली तारीख 12 दिसंबर को तलब किया जाएगा।