प्रबंधन को चेतावनी- मांगें पूरी नहीं हुईं तो तेज करेंगे आंदोलन
बीबीएन, 3 अगस्त (निस)
एटक से संबंधित अंबुजा सीमेंट वर्कर यूनियन नालागढ़ ने अपनी मांगों को लेकर कंपनी के मुख्य गेट पर रोष रैली निकाली। कामगारों ने अंबुजा सीमेंट प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे आंदोलन को और तेज कर देंगे।
यूनियन के महासचिव राज कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 9 अगस्त तक अंबुजा कंपनी के प्रबंधकों ने कामगारों की मांगों को नहीं माना तो कामगार हड़ताल पर जा सकते हैं। यूनियन ने कंपनी प्रबंधन को पहले ही इसके बारे में अवगत करा दिया है। यूनियन के प्रधान जरनैल सिंह ने अंबुजा सीमेंट प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष सभी कामगारों के वेतन वृद्धि के संबंध में यूनियन, अंबुजा सीमेंट प्रबंधन व उनके ठेकेदारों के बीच समय-समय पर समझौते हुए हैं जिससे फैक्टरी में काम सुचारू रूप से चलता है। यूनियन ने कर्मचारियों का मांग पत्र पिछला समझौता समाप्त होने से पहले ही प्रस्तुत किया। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। रैली को अनिल कुमार, पुष्पेंद्र सिंह व चमन लाल ने भी संबोधित किया।