हिट एंड रन कानून वापस न लेने पर 16 से चक्का जाम की चेतावनी
अम्बाला शहर, 5 फरवरी (हप्र)
हिट-एंड-रन के काले कानून को वापिस लेने तथा ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग को लेकर दी ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन हरियाणा ने राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने यदि कानून वापस नहीं लिया तो 16 फरवरी को देश भर में चक्का जाम किया जायेगा। सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन-सीटू से संबद्ध दी ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के राज्य उप प्रधान मुनीर व जिला सचिव हरदीप के नेतृत्व में वाहन चालक शिक्षा सदन से प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यलय पहुंचे। उन्होंने कहा यदि केंद्र की भाजपा सरकार भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 106-1 व 2 में लगाई गई 10 साल की सजा व 7 लाख रुपए जुर्माने को वापस नहीं लेती तो आने वाले चुनावों में इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यूनियन के राज्य महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि भारी भरकम सजा व जुर्माने की वजह से ड्राइवरों के बीच डर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर के काम के कोई घंटे निश्चित नहीं हैं। मार्ग में आराम की भी कोई सुविधा नहीं होती। विडंबना यह है कि दुर्घटना के मामलों में केवल ड्राइवरों को ही बलि का बकरा बना दिया जाता है। ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के जिला कमेटी सदस्य हरपाल, सदीक मोहम्मद तथा फारुख, सीटू जिला प्रधान बाबू राम व उप प्रधान रमेश नन्हेड़ा ने भी आंदोलनकारियों को संबोधित किया। प्रदर्शन में रोडवेज कर्मियों के नेता इंद्र सिंह बधाना, रमेश श्योकंद व सर्वजीत सिंह, एसकेएस के नेता महावीर पाई, रविंद्र शर्मा, बलबीर हंसडेहर व संदीप मेहता, सीटू नेता बरखा राम, निर्मल सिंह, राम दास व भूपिंदर भी शामिल रहे।