मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धान की आढ़त न मिलने पर दी धरने की चेतावनी

06:34 AM Dec 14, 2024 IST
ढांड में शुक्रवार को बैठक में बातचीत करते अनाज मंडी प्रधान नरेश सहारण और अन्य आढ़ती। -हप्र

कैथल, 13 दिसंबर (हप्र)
ढांड अनाज मंडी में धान की खरीद का कमीशन न मिलने पर नाराज आढ़तियों ने मंडी प्रधान नरेश सहारण घराडसी की दुकान पर बैठक की और खरीद एजेंसियों खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और हैफेड के खिलाफ रोष जाहिर किया। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अगर जल्द एजेंसियों ने आढ़तियों को आढ़त का भुगतान नहीं किया तो वे इनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। मंडी प्रधान नरेश सहारण घराडसी ने बताया कि खरीद एजेंसी डीएफएससी व हफैड ने ढांड अनाज मंडी से धान की खरीद की थी। उस खरीद का आढ़त व किसानों की पेमेंट का भुगतान नहीं हो पाया, लेकिन अब सब कुछ ठीक होने के बाद भी उनकी पेंमेंट रूकी हुई है। आढ़तियों ने कहा कि मंडी में पैसा न आने से हर तरफ मंदे की मार है। किसान अपनी फसलों के लिए आढ़तियों से पैसा मांगता है,लेकिन आढ़ती के पास पैसा होता नहीं है। मंडी में पैसा नहीं आने से बाजार में भी कार्य ठप होकर रह गए हैं। आढ़तियों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर को धान की खरीद बंद कर दी थी। खरीद बंद हुए एक महीना बीत गया हैं। आढ़ती तभी से अपने पैसे की मांग करते आ रहे हैं लेकिन खरीद एजेंसी के अधिकारी हर बार ऊपर से पैसा नहीं आने की बात कह टाल देते हैं। आढ़तियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द आढ़त का भुगतान नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। इस मौके पर प्रदीप सिंगला, ईश्वर चुहड़माजरा, प्रदीप भारद्वाज, बलराज संगरौली, जोगिंद्र गुर्जर सहित अन्य आढ़ती मौजूद थे। खरीद एजेंसी डीएफएससी के इंस्पेक्टर नीरज बत्तान ने कहा कि आढ़तियों की मांग को उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। जैसे भी आदेश आएंगे आढ़तियों को अवगत करवा दिया जाएगा। जिन किसानों की पैमेंट किन्हीं कारणों के रुक गई थी, जिन्होंने अपने बैंक खाते व अन्य प्रकार की जो भी कमी थी उसे पूरा कर दिया उन किसानों के खाते में जल्द पेमेंट हो जाएगी।

Advertisement

Advertisement