मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री को 13 को खरखौदा में काले झंडे दिखाने की दी चेतावनी

09:46 AM Apr 10, 2024 IST
गोहाना में लघु सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल व अन्य किसान। -हप्र

गोहाना (सोनीपत), 9 अप्रैल (हप्र)
मुख्यमंत्री किसानों को मुलाकात करने का समय दें या उनकी मांगों को पूरा करें। अन्यथा 13 अप्रैल को खरखौदा में मुख्यमंत्री आते हैं तो किसान काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे। यह बात भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने लघु सचिवालय परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसानों को बारिश की वजह से खराब हुई फसलों को मुआवजा नहीं मिला है। बीमा कंपनी ने किसानों की किश्त वापस कर दी है और मुआवजे देने से मना कर दिया है। उपायुक्त ने कृषि विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर किसानों को मुआवजा देने व बीमा कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करें, अन्यथा वह खरखौदा में मुख्यमंत्री के आगमन पर काले झंडे दिखाएंगे। चुनाव में भाजपा सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। इस दौरान अशोक लठवाल, रूखी के सरपंच राजमल, रामधन, नीरज समेत कई किसान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement