मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

टीम के खिलाड़ी शिवम सैनी का स्कूल में जोरदार स्वागत

08:29 AM Mar 28, 2024 IST
पानीपत के सौंदापुर स्थित सनराइज स्कूल में खिलाड़ी एवं छात्र शिवम सैनी का स्वागत करते स्कूल प्रबंधक रोहतास टूर्ण और ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 27 मार्च (हप्र)
बिहार स्थित मोतिहारी में आयोजित 33वीं सब-जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की टीम को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। एमेच्योर कबड्डी फैडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के तत्वावधान में हुई प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम के खिलाड़ी सनराइज पब्लिक स्कूल सौंधापुर के छात्र शिवम सैनी ने बेहतर प्रदर्शन किया। शिवम सैनी का स्कूल पहुंचने पर बुधवार को जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक रोहतास टूर्ण ने बताया कि हरियाणा की टीम ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। उनके स्कूल का 10वीं कक्षा का छात्र शिवम सैनी भी हरियाणा की टीम में शामिल था। हरियाणा टीम ने अपने मैचों में केरल, तेलंगाना, राजस्थान व गुजरात को हराया और सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश की टीम को हराया। पूर्व पार्षद संजीव दहिया, पूर्व सरपंच राजू धारा, बलवान सैनी, राजेंद्र सैनी, कुलदीप टूर्ण, रिंकू सैनी, शीला सैनी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement