मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोल्ड विजेता छाया प्रजापति का जोरदार स्वागत

06:57 AM Feb 08, 2024 IST
पानीपत पहुंचने पर गोल्ड मेडल विजेता छाया प्रजापति का नोटों की माला से स्वागत करते हुए वार्ड निवासी। -हप्र

पानीपत (हप्र)

Advertisement

पानीपत के काबड़ी रोड स्थित वार्ड-24 के भारत नगर निवासी जयवीर प्रजापति की 9 वर्षीय पुत्री छाया प्रजापति ने ताइक्वांडो सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। छाया का बुधवार को पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंचने पर प्रजापति समाज एवं अन्य लोगों ने फूलों व नोटों की मालाओं से स्वागत किया। कोच मोहित फुलिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में 37वीं ताइक्वांडो सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें छाया प्रजापति ने 18 किलो भार वर्ग में भाग लिया तथा गोल्ड मेडल हासिल करके जिला पानीपत व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। कोच ने कहा कि अभी तो छाया मात्र 9 वर्ष की है और गोल्ड मेडल प्राप्त कर लिया है, भविष्य मेंं छाया अनेकों मेडल जीतने का काम करेगी। खिलाड़ी छाया का स्वागत करने वालों में सतपाल प्रजापति, डॉ.रविंद्र, अतर सिंह, नरेश कुमार व हरपाल मान आदि शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement