स्नेहालय में बच्चों को बांटे गर्म कपड़े
08:52 AM Dec 15, 2024 IST
चंडीगढ़ के स्नेहालय में शनिवार को लड़कियों को गर्म कपड़े बांटते पूर्व सांसद एवं समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जैन ।-हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 दिसंबर (हप्र)
श्री हरिसिमरन सेवा समिति ने शनिवार को सेक्टर 15-सी स्थित स्नेहालय में लड़कियों को गर्म कपड़े बांटे गये। इस समारोह में पूर्व सांसद एवं समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जैन मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी, पूर्व महापौर देवेश मोदगिल, अनामिका वालिया, रजनी गुप्ता, विमसन आहूजा, देवीदत्त तिवारी, कांतीदेवी, राजरानी, धीरज, रोहन, कीर्ति, रेनु रिषी गौतम और लता गिरी भी उपस्थित थे। जैन ने कहा कि स्नेहालय में 100 से भी अधिक छात्रायें हैं तथा जो स्टाफ इन बच्चियों को अपने बच्चों से भी अधिक प्यार एवं स्नेह से पालते हैं, वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस स्नेहालय में लगभग 4 करोड़ प्रतिवर्ष के बजट के साथ इन लड़कियों का उचित पालन पोषण किया जाता है।
Advertisement
Advertisement