For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नगर निगम गुरुग्राम, मानेसर में बीसी-बी वर्ग के पुरुष व महिला वर्ग के वार्ड आरक्षित

08:07 AM Dec 25, 2024 IST
नगर निगम गुरुग्राम  मानेसर में बीसी बी वर्ग के पुरुष व महिला वर्ग के वार्ड आरक्षित
Advertisement

गुरुग्राम, 24 दिसंबर (हप्र)
डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से गठित की गई कमेटी की बैठक में नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरूष व महिला वर्ग हेतु ड्रा निकाला गया।
लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में सम्पन्न इस प्रक्रिया में नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त बलप्रीत सिंह व नगर निगम मानेसर के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
बैठक में निर्धारित प्रक्रिया के तहत मानेसर के कुल 20 वार्डों में से परिवार पहचान पत्र से प्राप्त डाटा के आधार पर ड्रॅा के लिए बीसी-बी वर्ग के पुरुष व महिला के लिए 6, 11, 12, 17, 18 व 19 वार्डों का चयन किया गया। इसके उपरांत ड्राॅ ऑफ लॉट प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरुष वर्ग हेतु वार्ड-19 को व वार्ड-17 को पिछड़ा वर्ग-बी की महिला के लिए आरक्षित किया गया।
इसी प्रकार नगर निगम गुरुग्राम के कुल 36 वार्डो में से परिवार पहचान पत्र से प्राप्त डाटा के आधार पर बीसी-बी वर्ग के पुरुष व महिला के लिए 1, 2, 7, 14, 17 व 20 वार्डों का चयन किया गया। इसके उपरांत ड्राॅ ऑफ लॉट प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरुष वर्ग हेतु वार्ड-20 को व वार्ड-17 को पिछड़ा वर्ग-बी की महिला के लिए आरक्षित किया गया।
डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन का उद्देश्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ नगर निगम चुनाव से संबंधित गतिविधियों को संपन्न करवाना है। बैठक में मौजूद एडहॉक कमेटी के सदस्यों से यह ड्राॅ निकलवाया गया। इस दौरान इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई। बैठक में एडहॉक कमेटी के सदस्य पूर्व मेयर विमल यादव, पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता यादव व यशपाल बत्रा, भूपेंद्र चौहान, रंजीत, बालकिशन, ऋषिराज राणा, महेश चौहान व मास्टर बलबीर सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement

नगर परिषद पटौदी-जाटौली मंडी व नगरपालिका फर्रुखनगर के वार्ड भी आरक्षि
जिला निकाय आयुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में नगर परिषद पटौदी-जाटौली मंडी व नगर पालिका फर्रुखनगर के वार्ड आरक्षण के लिए ड्राॅ का आयोजन किया गया। नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में हुए ड्रा के दौरान नगर पालिका फर्रुखनगर के कुल 16 वार्डों में वार्ड 2, 3, 6, 14, 15 व 16 को अनारक्षित रखा गया है। इसी प्रकार वार्ड-10 व 12 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। बीसी-बी महिलाओं के लिए वार्ड नंबर-1 आरक्षित है, जबकि वार्ड नंबर-8 बीसी-ए महिला आरक्षित वार्ड होगा। वार्ड-4 और वार्ड-13 अनुसूचित जाति-महिला वार्ड तथा वार्ड-5, 7 व 9 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं। वार्ड-11 बीसी-बी श्रेणी के लिए आरक्षित किया गया है। नगर परिषद पटौदी-जाटौली मंडी में कुल 22 वार्ड हैं। इनमें वार्ड नंबर-2, 13 व 21 अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि वार्ड-3 व 19 को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। बीसी-ए श्रेणी पुरुषों के लिए वार्ड-5 तथा वार्ड-10 बीसी-ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement