मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जलभराव से परेशान वार्डवासियों ने पार्षद को उतारा सीवर के पानी में

07:44 AM May 31, 2025 IST

नारनौल, 30 मई (हप्र)
शहर के वार्ड नंबर 26 में मोहल्ला नई कालोनी जमालपुर के नजदीक कई महीनों से सीवर ओवरफ्लो है। यहां से पानी निकासी के लिए बना हुआ नाला, जो महावीर चौक टेलीफाेन एक्सचेंज की ओर जाता है, वह भी बंद है। इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों काे काफी परेशानी होती है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद काशीराम को सीवरेज के पानी में उतार कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
वहीं इस बारे में वार्ड पार्षद काशीराम का कहना है कि वे वार्ड वासियों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से करवाते हैं। इस समस्या के बारे में भी उन्हाेंने कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा। इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से भी वे अधिकारियों से समस्या का समाधान कराने के लिए मिलने गए, लेकिन अभी तक निराकरण नहीं हो सका।

Advertisement

Advertisement