मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास में वार्ड 37 होगा फरीदबाद में नंबर वन : मुकेश अग्रवाल

07:42 AM Mar 26, 2025 IST
फरीदाबाद के सेक्टर-10 डीएलएफ वासी नवनिर्वाचित पार्षद मुकेश अग्रवाल का स्वागत करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 25 मार्च (हप्र)
सेक्टर-10 डीएलएफ जी ब्लॉक में वार्ड नंबर-37 के नवनियुक्त पार्षद मुकेश अग्रवाल का आज सेक्टर के मौजिज लोगों व वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया। अग्रवाल आज अपने वादे के अनुसार जीतने के बाद लोगों की समस्याएं सुनने व उनका समाधान करने के लिए आए थे।
इस मौके पर लोगों ने उनका स्वागत किया और अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया। पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि अब पूरा सेक्टर उनका परिवार है और उनका ध्यान रखना वो कर्तव्य समझते हैं। जहां तक सफाई, पानी, सीवर की समस्या है उसको तो तुरंत हल करवाया जाएगा। वहीं पानी निकासी की समस्या को भी हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बुजुर्गों की पेंशन फैमिली आईडी, नगर निगम से संबंधित कोई भी काम अगर किसी को करवाना है तो उसके लिए वो हर समय हाजिर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार मिलकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विपुल गोयल की एक कड़ी के रूप में काम करेंगे और अपने क्षेत्र का विकास कराएंगे। पूरे वार्ड को कचरा मुक्त बनाया जाएगा, इस मौके पर आनंद स्वरूप, आर.के. तनेजा, सुरेश कंबोज, हरबंस लाल बांगडी, डॉ. किशोरी लाल, झा जी, परम जीत अटारी, वीके जैन, कृष्ण लाल गंभीर, रघुबीर शर्मा, डुडेजा, अरोड़ा, सत्यवीर चौधरी, सेवक राम, राज रानी राठी, वर्मा, पुरषोत्तम दास कुमारिया, सुमन, शशि, डुडेजा सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement