आत्मनिर्भर के बाद वार्ड-10 को स्वच्छ वार्ड किया घोषित
करनाल (हप्र) : स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 को लेकर बीते माह फरवरी में स्वच्छ वार्ड को लेकर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया और साफ-सफाई के कई पहलुओं को जांचा गया। सर्वे के तहत शहर के वार्ड नम्बर 10 को स्वच्छ वार्ड घोषित किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों के सर्वे के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि सर्वे में वार्ड की समस्त साफ-सफाई, घर-घर से कूड़े-कचरे का उठान, कूड़ा पृथक्करण, गलियों व नालियों की सफाई, सी एंड डी वेस्ट, हरियाली तथा गारबेज वलरेबल पाइंट जैसे बिन्दुओं को जांचा। इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई, जिसके आधार पर वार्ड 10 को स्वच्छ वार्ड घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही वार्ड 10 को आत्म निर्भर वार्ड भी घोषित किया गया था।