बृजभूषण शरण सिंह और बजरंग पूनिया में छिड़ी जुबानी जंग
हरेंद्र रापड़िया/हप्र
सोनीपत, 1 दिसंबर
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह और उनके खिलाफ दिल्ली में आंदोलन करने वाले पहलवानों के बीच एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ गई है। यह जंग सोशल मीडिया के जरिये
छिड़ी है।
बृजभूषण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर की। इसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘मुझ पर जिन्होंने आरोप लगाए थे, अब जाकर हरियाणा में देखो कि उनकी कितनी इज्जत है। उन्हें कोई बुलाता नहीं है। उनके फॉलोअर्स घट गए हैं। किसी कार्यक्रम में जाते थे तो पांच लाख से उनकी विदाई होती थी, लेकिन आज किसी कार्यक्रम में बुलाए नहीं जाते।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे तो हरियाणा से बुलावा आता है, हर जगह से बुलावा आता है, हम जाते भी हैं। हमारी नहीं, बल्कि उनकी इज्जत घटी है। मैंने फेस किया, जो मीडिया मेरे खिलाफ थी, वह भी पलट गई। बृजभूषण ‘एक्स’ पर अपलोड वीडियो में बोल रहे हैं कि 18 जनवरी को धरने पर बैठे, इसके बाद ब्रेक आया। खेल मंत्रालय की तरफ से बनाई गई कमेटी में मैंने एक ऑडियो क्लिप जमा किया है। इस ऑडियो में एक सज्जन उन्हें लेकर कुछ कह रहे हैं। पैसा देने की बात भी करते हैं। करीब 4 महीने बाद वही लोग नयी तैयारी के साथ फिर आये। शिकायत दी। वह वीडियो में पहलवानों को लेकर कई निजी आरोप भी लगाते दिख रहे हैं। वह कह रहे हैं, ‘न फोटो, न वीडियो, न ऑडियो और न टेलीफोन का कोई रिकॉर्ड। बस फांसी दे दो।’
सिंह की इस पोस्ट के जवाब में ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया ने ‘एक्स’ पर लिखा कि इस देश का दुर्भाग्य यह है कि सत्ता ऐसे लोगों के हाथ में है जो सेक्सुअल हरासमेंट की सर्वाइवर्स का खुलेआम मजाक उड़ा रहे हैं। यह ऐसे अपना गुणगान कर रहें हैं, जैसे स्वतंत्रता सेनानी हों। हरियाणा में जनता के बीच गए तो जनता खुद जवाब दे देगी। एक बार ऐलान करके लोगों के बीच में आइये तो सही। खैर, जेल जाने से पहले इतना बौखलाना नहीं चाहिए... बृजभूषण सिंह।