For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

2 अवैध पिस्तौल के साथ वांटेड गिरफ्तार

09:51 AM Feb 20, 2024 IST
2 अवैध पिस्तौल के साथ वांटेड गिरफ्तार
पंचकूला में अवैध पिस्टल के साथ पकड़े गए आरोपी की जानकारी देते पुलिस अधिकारी। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 19 फरवरी (हप्र)
पंचकूला में पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने एक वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी पहले वर्ष 2022 में थाना रायपुररानी के फिरौती के मामले में इनामी बदमाश रह चुका है । इस मामले में आरोपी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है । आरोपी के खिलाफ थाना बलौंगी में हत्या की कोशिश व फिरौती मांगने के दो मामले दर्ज हैं ।गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजीव कुमार वासी गांव रायपुररानी जिला पंचकूला के रूप में हुई है। एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज ने बताया कि गत देर रात को डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ की टीम गश्त पड़ताल करते हुए रायपुररानी की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजीव कुमार जोकि रायपुररानी में रहता है व अवैध असला रखता है श्याटू के पास दिखाई दिया। व्यक्ति को काबू करके पूछताछ की गई और आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध दो देशी पिस्टल, 2 कारतूस बरामद किए गये । आरोपी के खिलाफ चंडीमन्दिर में अवैध असला रखने पर आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि आरोपी राजीव कुमार के खिलाफ थाना बलौंगी मोहाली पंजाब में दो मामलें दर्ज हैं। एक मामला हत्या के प्रयास का है दूसरा मामला फिरौती माेगने का मामला दर्ज है । दोनों मामलों में पंजाब पुलिस को वांटेड है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement