For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विदेश जाना है? पहले पहचानो असली और नकली एजेंट

01:28 PM May 06, 2025 IST
विदेश जाना है  पहले पहचानो असली और नकली एजेंट
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन
Advertisement

एसपी फतेहाबाद की सलाह : विदेश भेजने वाले विज्ञापनों के जाल में न फंसे

Advertisement

फतेहाबाद, 6 मई (मदन लाल गर्ग/हप्र)
विदेश में बसने या घूमने की इच्छा रखने वालों के लिए यह खबर रोंगटे खड़ा करने वाली है। फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने एक गंभीर सच्चाई उजागर की है कि कैसे फर्जी ट्रेवल एजेंट लोगों को सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर आकर्षक विज्ञापनों के जरिए जाल में फंसा रहे हैं। ये एजेंट लोगों को जंगलों, समुद्रों और कंटेनरों के जरिये गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर पार करवा देते हैं, जिससे कई बार जान भी चली जाती है।

एसपी जैन ने बताया कि हरियाणा एक समृद्ध राज्य है, जहां के युवाओं में विदेश जाने की तीव्र इच्छा है। इस चाहत का फायदा उठाकर फर्जी ट्रेवल एजेंट अमेरिका, कनाडा या ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लोगों को मैक्सिको, क्यूबा और मलेशिया जैसे देशों में भेज देते हैं। फिर वहां से इन लोगों को खतरनाक रास्तों से, जैसे पैदल यात्रा, नावों और कंटेनरों द्वारा सीमा पार कराया जाता है।

Advertisement

विदेश यात्रा बन जाती है मौत का कारण


इस खतरनाक यात्रा के दौरान कई लोग ठंड, जहरीले जीवों के काटने, नाव डूबने या कंटेनर में दम घुटने से मौत का शिकार हो जाते हैं। साथ ही, कई मामलों में इनका पासपोर्ट छीन लिया जाता है और फिर इनसे जबरन अवैध काम करवाए जाते हैं।

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंटों से ही संपर्क करें

फतेहाबाद पुलिस ने एक विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे विदेश यात्रा के लिए केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेवल एजेंटों से ही संपर्क करें और अनजान या सोशल मीडिया के जरिए मिलने वाले एजेंटों पर विश्वास न करें। इसके अलावा, एसपी ने लोगों को सलाह दी कि वे एजेंट के बारे में पूरी जानकारी पहले से हासिल करें।

सावधानी ही बचाव है
एसपी सिद्धांत जैन ने कहा, "विदेश जाने की चाहत में अपनी जान जोखिम में न डालें। एक गलत कदम जिंदगी भर की परेशानियों का कारण बन सकता है।"

Advertisement
Advertisement