गुरुग्राम में 100 स्थानों पर तैयार की जाएंगी वॉल ऑफ डेमोक्रेसी
10:29 AM May 10, 2024 IST
Advertisement
गुरुग्राम, 9 मई (हप्र)
लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए 25 मई को होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में जिला प्रशासन, गुरुग्राम द्वारा व्यापक प्रयास किए गए हैं। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव की पहल पर गुरुग्राम जिला में 100 प्रमुख स्थानों पर वॉल ऑफ डेमोक्रेसी तैयार की जाएगी। इन वॉल ऑफ डेमोक्रेसी पर मतदाता अपने हस्ताक्षर कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ाव महसूस करेंगे। इसके साथ ही 10 स्थानों पर ईवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट की करीब 8 फीट बड़ी डमी भी लगाई जाएंगी।
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि गुरुग्राम जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों पटौदी, सोहना, बादशाहपुर व गुरुग्राम के प्रमुख स्थानों का चयन कर लिया गया। जहां पर वॉल ऑफ डेमोक्रेसी तथा ईवीएम की डमी लगाई जाएंगी।
Advertisement
Advertisement