मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम में इफ्को चौक फ्लाईओवर का हिस्सा धंसने से दीवार गिरी

12:45 PM Aug 24, 2021 IST

गुरुग्राम, 23 अगस्त (हप्र)

Advertisement

इफ्को चौक फ्लाईओवर पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस चौक पर यू-टर्न फ्लाईओवर का एक हिस्सा धंसने से इसकी दीवार गिर गई। मौके पर 20 फुट से भी ज्यादा गहरा गड्ढा हो गया। हादसा मास्टर सीवर लाइन धंसने के कारण हुआ बताया जाता है। फिलहाल इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।

दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाली साइड से इफ्को चौक यू-टर्न फ्लाईओवर की दीवार कल अचानक भरभराकर गिर गई। जिस स्थान पर दीवार गिरी वहां करीब 20 फुट गहरा गड्ढा हो गया। इस गड्ढे में पानी रिसता हुआ साफ दिखाई देने लगा। प्राथमिक तौर पर दावा किया जा रहा है हादसा मास्टर सीवर लाइन में रिसाव की वजह से हुआ है। जिस स्थान की दीवार गिरी है वहां से मास्टर सीवर लाइन गुजर रही है और इसमें लीकेज होने से सीवर लाइन बैठ गई जिसके साथ ही यहां गहरा गड्ढा हो गया और इससे फ्लाईओवर की दीवार भी गिर गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘इफ्कोगुरुग्रामदीवारधंसनेफ्लाईओवरहिस्सा