For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीगढ़ में रंगों की बौछार के साथ वॉल आर्ट फेस्टिवल

07:19 AM Oct 20, 2023 IST
चंडीगढ़ में रंगों की बौछार के साथ वॉल आर्ट फेस्टिवल
चंडीगढ़ में वाॅल पेंटिंग करते एक विदेशी कलाकार।
Advertisement

चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
वॉल आर्ट फेस्टिवल का तीसरा संस्करण आज यहां सेक्टर-36 में एलायंस फ्रांसेस में शुरू हुआ। अपने तीसरे संस्करण के लिए वॉल आर्ट फेस्टिवल ने चार कलाकारों को आमंत्रित किया है जिनमें दो फ्रांस से, एक भारत से और एक रियूनियन द्वीप से है। एलायंस फ्रांसेज चंडीगढ़ के निदेशक ओफेली बेलिन ने बताया कि भारत भर में एलायंस फ्रांसेस नेटवर्क वॉल आर्ट फेस्टिवल की वापसी की घोषणा करते हुए रोमांचित है, जो 1 अक्टूबर को शुरू हुआ था। आर्टिस्ट्स द्वारा 14 स्थानों को ट्रांसफाॅर्मड किया जाएगा, जिसमें चंडीगढ़ भी शामिल है, जहां फेस्टिवल का समापन होगा। फोस्ट ने कोलंबो से उड़ान भरी थी और अन्य स्थान हैं त्रिवेन्द्रम, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर, कोलकाता, उदयपुर, पांडिचेरी, पुणे, भोपाल और चेन्नई। चंडीगढ़ में म्यूरल आर्ट परफाॅर्मेंस फ्रेंच आर्टिस्ट सैंड्रे द्वारा शुक्रवार 20 अक्तूबर तक है और समापन समारोह 21 अक्टूबर को तीन अलग-अलग कलाकारों- सैंड्रे, सुपर बैब और अष्टी मिल्लर के साथ होगा। सैंड्रे का काम ली कार्बुज़िए को श्रद्धांजलि देते हुए हरे, पीले और लाल रंग के चमकीले रंगों को सामंजस्यपूर्ण रूप से मिश्रित करता है।
इस रचना के केंद्र में एक हरा-भरा बगीचा है, जो चमकीले हिबिस्कस से सुसज्जित है। केंद्र में पक्षी जीवन से भरपूर एक शांतिपूर्ण दृश्य प्रस्तुत करता है। फ्रांस और चंडीगढ़ के बीच एक कड़ी के रूप में क्रोइसैन का समावेश एक काव्यात्मक स्पर्श है। उन्होंने कहा कि एलायंस फ्रांसेस में 21 अक्तूबर के दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक सैंड्रे, मिलरिंक और सुपर बैब को ग्रेंड मूरल के साथ इस फेस्टिवल का समापन करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement